बॉलीवुड के जाने-माने नृत्य निर्देशक प्रभुदेवा ने टिप्स कंपनी को प्रेमकथा पर आधारित फिल्म निर्देशित करने के लिए शुक्रिया अदा किया है। 'वांटेड' और 'राउंडी राठौर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में निर्देशित करने वाले प्रभुदेवा ने कहा कि सभी लोग मुझसे एक्शन आधारित फिल्में बनवाना चाहते हैं।
PR
मैं टिप्स कंपनी के रमेश तौरानी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे प्रेमकथा पर आधारित फिल्म 'रमैया वस्तावैया' को निर्देशित करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म संबंधों और जीवन मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी।
'रमैया वस्तावैया' में रमेश तौरानी के पुत्र गिरीश कुमार बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। इस फिल्म में कमल हसन की पुत्री श्रुति हसन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, रणधीर कपूर, सोनू सूद, पूनम ढिल्लो और सतीश साह की मुख्य भूमिका हैं। पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीज इस फिल्म में आइटम नंबर 'जादू की झप्पी' कर रही हैं। फिल्म 19 जुलाई को प्रदर्शित होगी। (वार्ता)