मनीषा कोईराला ने जीती कैंसर से जंग

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने कैंसर पर विजय पा ली है। इसकी जानकारी अपने चाहने वालों को उन्होंने फेसबुक पेज पर दी। उन्होंने बुधवार को फेसबुक पेज पर कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उनका पुर्नजन्म हुआ हो। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में मनीषा को तबीयत खराब होने पर मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

IFM

यहां उन्हें पता चला कि उनके गर्भाशय में कैंसर है। इसके बाद वे इलाज के लिए अमेरिका चली गईं। मनीषा न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज करवा रही थीं। बुधवार को जब उन्हें ठीक होने की खबर डॉक्टरों से मिली तो यह खुशी उन्होंने फेसबुक पर जाहिर की। 42 वर्षीय मनीषा ने लिखा कि जब मुझे पता चला कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं, मेरी आंखों में आंसू आ गए।

मनीषा ने कहा कि आप लोगों की प्रार्थनाओं और आशीर्वाद से मैं अब ठीक हो चुकी हूं। अब मैं जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाऊंगी। मनीषा जून के अंत तक भारत लौट सकती हैं। भारत आने पर वे अधूरी फिल्मों की शूटिंग को पूरा करेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें