रणबीर और कोंकणा की जोड़ी

करण जौहर इन दिनों ज्यादा से ज्यादा फिल्म बनाने में लगे हुए हैं। ‘माय नेम इज़ खान’ का निर्देशन वे कर रहे हैं और उनकी दूसरी फिल्में उनके सहायक बना रहे हैं।

हाल ही में करण ने अपनी एक फिल्म के लिए रणबीर कपूर को साइन किया है। इस फिल्म का निर्देशन काजोल के चचेरे भाई अयान करेंगे। अयान, करण के सहायक रह चुके हैं।

अयान ने अपनी पहली ही फिल्म में बड़ी बेमेल जोड़ी चुनी है। उनकी फिल्म में रणबीर की नायिका बनेंगी कोंकणा सेन शर्मा। कोंकणा नि:संदेह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, लेकिन उन्हें अब तक बॉलीवुड के किसी बड़े स्टार की नायिका बनने का अवसर नहीं मिला है।

रणबीर के साथ उनकी जोड़ी कैसी लगती है, इसका पता तो फिल्म देखकर ही चलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें