रणबीर करेंगे शिमित अमीन की ‍फिल्म

PR
यह माना जा रहा था कि ‘चक दे इंडिया’ की सफलता के बाद शिमित की अगली फिल्म में भी शाहरुख खान नजर आएँगे, लेकिन शिमित ने युवा रणबीर कपूर को प्राथमिकता देकर सबको चौंका दिया।

‘चक दे इंडिया’ की सफलता के बाद शिमित का पूरा ध्यान अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में था। चक दे की सफलता के बाद शिमित से दर्शकों की अपेक्षाएँ बहुत बढ़ गई हैं, इसलिए वे जल्दबाजी में कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहते थे।

ह फिल्म भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले ही बनेगी। खबर है कि शिमित की इस फिल्म के नायक को सरदार के रूप में पेश किया जाएगा। यानी कि रणबीर सरदार के रूप में दिखाई देंगे।

रणबीर की यह यशराज फिल्म्स के साथ दूसरी फिल्म होगी। वे इस बैनर की ‘बचना ऐ हसीनों’ भी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग इन दिनों यूरोप में चल रही है। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

इस वर्ष प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘सिंह इज़ किंग’ में अक्षय कुमार भी सरदार के रूप में दिखाई देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें