'पुष्पा 2 : द रूल' ने सिनेमाघरों में अपने तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं, बावजूद इसके फिल्म की रफ्तार नहीं थमी है। 'पुष्पा 2 द रूल' घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में काफी धांसू कमाई कर रही है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड 1719 करोड़ रुपए की कमाई करके धूम मचा दी है। माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 : द रूल का जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा। 22 दिनों में दुनिया भर में 1719.5 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई।