राइमा भी कम नहीं

IFM
राइमा सेन ‘सी कंपनी’ फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वे इस कमर्शियल फिल्म की एकमात्र नायिका हैं। राइमा का कहना है कि वे बेहद हँसमुख किस्म की इंसान है और हँसते-गाते जिंदगी जीती हैं, लेकिन फिल्मों में उन्हें गंभीर किस्म की भूमिका मिली और ज्यादातर वे कला फिल्मों में नजर आईं।

वे कई दिन से तरस रही थीं कि उन्हें शुद्ध कमर्शियल फिल्म में काम करने का अवसर मिलें और ‘सी कंपनी’ के जरिए उनकी इच्छा पूरी हुई। इस फिल्म में वे तुषार कपूर की ‍नायिका और मिथुन चक्रवर्ती की बहन बनी हैं। मिथुन एक गैंगस्टर हैं।

राइमा का मानना है कि इस फिल्म के बाद कमर्शियल फिल्मों की राह भी उनके लिए खुल जाएगी। बॉलीवुड में राइमा को आर्ट और उनकी ‍बहन रिया को कमर्शियल फिल्मों के लिए उपयुक्त माना जाता हैं। राइमा अब साबित करने में लगी हुई हैं कि वे रिया से किसी भी मामले में कम नहीं हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें