न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत को 'कुली' के लिए 260-280 करोड़ रुपये फीस मिली है। यह आंकड़ा चौंकाने वाला है। क्योंकि इतनी फीस लेकर रजनीकांत ने जैकी चैन से लेकर अमिताभ बच्चन और शाहरुख-सलमान जैसे स्टार्स को भी पछाड़ दिया है।
'कुली' में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी भी नजर आने वाले हैं। 'कुली' में पूजा हेगड़े भी हैं। वह एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी और इसके लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इस फिल्म के लिए नागार्जुन ने 24 करोड़ रुपए लिए हैं।