रानी से अक्षय को एलर्जी!

अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की तमाम नायिकाओं के साथ काम किया है, लेकिन रानी मुखर्जी कभी भी अक्षय की नायिका नहीं बनी हैं। दोनों जब भी मिलते हैं, तो साथ-साथ काम करने की ख्वाहिश प्रकट करते हैं, लेकिन साथ में फिल्में नहीं करते।

पिछले दिनों एक निर्माता ने अक्षय और रानी को लेकर एक फिल्म बनानी चाही, लेकिन अक्षय ने इसमें काम करने से मना कर दिया। दरअसल अक्षय मन ही मन में अभिनय की रानी से नाराज हैं।

कहा जाता है कि कुछ वर्ष पहले रानी ने अक्षय के साथ कुछ फिल्में ठुकराई थीं, इससे अक्षय का ईगो हर्ट हुआ। उसके बाद से उन्होंने फैसला कर लिया कि वे रानी के साथ फिल्में नहीं करेंगे। अब रानी तैयार हैं, तो अक्षय अकड़ रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें