रॉकस्टार शाहिद

PR
शाहिद कपूर की ‘किस्मत कनेक्शन’ जुलाई में प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन है। शाहिद और विद्या की नजदीकियों की खबरों से इस फिल्म को खासा प्रचार मिला है।

इस फिल्म को और चर्चा में लाने के लिए पिछले दिनों एक ऐसा गाना फिल्माया गया जो युवाओं को पसंद आए। शाहिद पर फिल्माए गए इस गाने में वे रॉकस्टार नजर आएँगे।

गीत के बोल है ‘बा खुदा’ और इसे पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने गाया है। गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान ने की है। सूत्रों के मुताबिक इस गाने को देखने के बाद दर्शकों में शाहिद की लोकप्रियता बढ़ जाएगी। वे इस गीत में सचमुच के रॉक स्टार लगे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें