वज़न का चक्कर

IFM
ज्यादातर अभिनेत्रियों के पीछे निर्देशक इस बात को लेकर पड़े रहते हैं कि वे कम से कम खाएँ। उन्हें डर लगता है कि उनकी नायिकाएँ मोटी न हो जाएँ, लेकिन अमृता अरोरा को उनकी फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी को वजन बढ़ाने के लिए कहना पड़ा था।

‘गोलमाल रिटर्न’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग के दो माह बाद जब दूसरे शेड्यूल के लिए अमृता पहुँचीं तो उनका वजन छ: किलो कम हो गया था। दरअसल जब से अमृता की खास सहेली करीना कपूर ने अपना वजन कम किया है, तब से अमृता को भी ‘जीरो फिगर’ का भूत सवार हो गया है। इस चक्कर में उन्होंने अपना वजन बहुत कम ‍कर लिया।

निर्देशक रोहित शेट्टी को लगा कि उनकी फिल्म के कुछ दृश्यों में अमृता बेहद दुबली लगेंगी और दर्शकों पर इसका गलत असर पड़ेगा। उन्होंने फौरन अमृता से वजन बढ़ाने के लिए कहा। रोहित शेट्टी के निर्देश पर अमृता को ऐसा खाना खिलाया गया जिससे उनका वज़न तुरंत बढ़े। रोहित ने संतुष्ट होने के बाद अपनी फिल्म की आगे शूटिंग की।

वेबदुनिया पर पढ़ें