और कोई माने या न माने, लेकिन करण जौहर तो शाहरुख खान को ही नंबर वन मानते हैं और उनको लेकर ही फिल्म निर्देशित करते हैं। करण कई बार सार्वजनिक रूप से कह भी चुके हैं कि शाहरुख के बिना वे फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
हर मौके पर शाहरुख खान की तारीफ करने वाले करण जौहर इन दिनों रणबीर कपूर के हुनर के कसीदे पढ़ते ज्यादा नजर आते हैं।
वजह है करण द्वारा निर्मित फिल्म 'वेक अप सिड' में रणबीर का अभिनय, जिसकी तारीफ करते करण थकते नहीं हैं। वे तो यहाँ तक कहते फिर रहे हैं कि शाहरुख के दौर के बाद रणबीर उनकी गद्दी के सबसे प्रबल दावेदार होंगे।
इस फिल्म को लेकर करण बताते हैं, ' इस फिल्म में वे कोंकणा सेन के साथ हैं और उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सफलतम जोड़ियों में से एक होगी।' यानि शाहरुख-काजोल की तरह रणबीर और कोंकणा की जोड़ी भी दमदार साबित होगी। अब यह तो फिल्म देखने के बाद पता पड़ेगा की करण के इन दावों में कितना सच है।