हेमा मालिनी को ऑफर हुई थी 'सत्यम् शिवम् सुंदरम् ', मां के कहने पर कर दिया इंकार

WD Entertainment Desk

सोमवार, 14 जुलाई 2025 (15:38 IST)
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की थी। इस दौरान हेमा मालिनी ने खुलासा किया था कि उन्हें राज कपूर ने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम का ऑफर दिया था।
 
राज कपूर निर्मित-निर्देशित फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में शशि कपूर और जीनत अमान ने काम किया था। हेमा मालिनी ने बताया था कि फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम सबसे पहले उन्हें ऑफर की गई थी। उन्होंने बताया कि राज कपूर ने उन्हें सत्यम शिवम सुंदरम में काम करने का प्रस्ताव दिया था। 
 
हेमा मालिनी ने कहा था, राज कपूर जानते थे कि मैं इस फिल्म को करने से इंकार कर दुंगी, इसके बावजूद उन्होंने यह फिल्म ऑफर की थी। हेमा मालिनी ने बताया कि राज कपूर ने उनसे कहा, यह ऐसी फिल्म है, जिसे आप नहीं करोंगी। लेकिन मैं एक्साइटेड हूं और चाहता हूं कि आप यह फिल्म करें। 
 
हेमा ने कहा था, उस वक्त मेरी मां मेरे बगल बैठी थीं, जो राज कपूर के इस ऑफर के सख्त खिलाफ थीं। यही कारण था कि मैंने सत्यम शिवम सुंदरम में काम करने से मना कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी