शिल्पा शेट्टी एकदम से इतनी समझदार कैसे हो गई, उसके नजदीकी दोस्तों को इस बात पर अचरज हो रहा है।
बिग-ब्रदर की सफलता के बाद से शिल्पा के पाँव जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं।
पिछले दिनों फ्रांस की कम्पनी के साथ मिलकर एस-2 नामक एक परफ्यूम बाजार में उतारा है। यह यूरोप के देशों में अपनी महक फैला रहा है।
दूसरी तरफ शिल्पा ने अपना योग वीडियो भी जारी किया है, जो लंदन में हॉट केक की तरह बिक रहा है। देखने वाले बताते हैं कि दर्शक योग कम और शिल्प की देह के भूगोल को आँखें फाड़कर देख रहे हैं।
सूत्रों की बात पर यदि भरोसा किया जाए तो वर्ष 2008 में कभी भी शिल्पा के शादी करने की खबर आ सकती है।