सलमान खान और संजय दत्त ने मिलाया हाथ!

सलमान खान और संजय दत्त ने फिर दोस्ती कर ली है और इस खबर से कलर्स चैनल वाले जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे, जिनके रियलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ के कुछ एपिसोड्स में ये दोनों सितारे साथ नजर आने वाले हैं।

WD


‘बिग बॉस 4’ को सलमान खान ने पेश किया था। जब पांचवें सीजन का ऑफर सलमान के पास आया तो समय न होने के कारण उन्होंने संजय दत्त को राजी कर लिया। टीवी शो का संजय को कोई अनुभव नहीं है, इसलिए शुरुआती एपिसोड्स में संजय की मदद के लिए सलमान भी नजर आएंगे।

इसी बीच मान्यता दत्त की जन्मदिन पार्टी में सलमान और संजय का पंगा हो गया। ‘बॉडीगार्ड’ फिल्म के लिए सलमान ने अपने पिता का रोल संजय को ऑफर कर दिया। संजू बाबा नाराज हो गए कि मेरी उम्र इतनी नहीं हुई कि तुम्हारा डैड बनूं।

सलमान को उम्मीद नहीं थी कि संजू बुरा मान जाएंगे। उन्होंने बॉडीगार्ड फिल्म से पिता वाला ट्रेक ही हटा दिया। लेकिन दोनों में बोलचाल बंद हो गई। इसके पहले कि यह झगड़ा और बढ़े तथा सलमान-शाहरुख के पंगे जैसा रूप ले ले, दोनों से हाथ मिलाने में ही भलाई समझी गई। सूत्रों के मुताबिक इसमें सलमान की मैनेजर ने अहम भूमिका निभाई। अंत भला तो सब भला।

वेबदुनिया पर पढ़ें