सेक्सी पूनम पांडे बाथरूम से लाइव

चर्चित रहने के लिए पूनम पांडे हर तरह की हरकत कर सकती हैं। जल्दी ही उनकी वेबसाइट लांच होने वाली है और इसमें वे नहाते हुए लाइव नजर आएंगी। पूनम का कहना है कि वेबसाइट पर लोग उनके बारे में और भी कई राज जान सकेंगे। हालांकि उन्होंने एक ट्रेलर डाला है जिसमें वे बॉथटब में बिंदास नहाते हुए दिख रही हैं। उन्होंने वादा किया है कि जल्दी ही एक और ट्रेलर वे शेयर करेंगी।

पूनम के मुताबिक वे ऐसा कारनामा करने वाली हैं जो भारत में आज तक नहीं हुआ है। ट्वीट करते हुए वे चेतावनी भी देती हैं कि केवल वयस्क ही उनका वीडियो देखें। पूनम के फैंस को उम्मीद है कि वे इस बार अपना वादा जरूर निभाएंगी क्योंकि उन्होंने इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर न्यूड होने का वादा अब तक नहीं निभाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें