सैफ अली खान : दाढ़ी बनी मुसीबत

PR
सैफ अली खान की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘लव आज कल’ रीलिज होने के मुहाने पर खड़ी है और पंजाब कल्चरल एंड हैरिजटेज बोर्ड ने सैफ के लुक पर आपत्ति ली है। कोशिश की जा रही है कि फिल्म का प्रदर्शन रोका जाए। सैफ ने इस फिल्म में सरदार की भूमिका निभाई है और आपत्ति इस बात पर है कि उनकी दाढ़ी घनी नहीं है। सैफ अली का मानना है कि बिना फिल्म देखे आपत्ति ली गई है। फिल्म देखकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुँचा जा सकता है।

गौरतलब है कि ‘सिंह इज़ किंग’ के समय भी इसी तरह का विवाद हुआ था। अक्षय कुमार ने इसमें एक सरदार की भूमिका निभाई थी और उनकी दाढ़ी नहीं के बराबर थी। बाद में कुछ हिस्सों की री-शूटिंग कर विवाद का हल निकाला गया था।

‘लव आज कल’ से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग फिर से करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ‘लव आज कल’ में सरदार का किरदार बहुत ही उम्दा तरीके से पेश किया गया है। निर्देशक इम्तियाज अली ने अपनी पिछली फिल्म ‘जब वी मेट’ में भी पंजाबी संस्कृति को बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर पेश किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें