हैप्पी बर्थ डे माधुरी

PR
15 मई 1967 को जन्मीं माधुरी दीक्षित आज अपने जीवन के 41 वर्ष पूर्ण कर रही हैं। इस वर्ष माधुरी को अपने जन्मदिवस का उपहार कुछ दिनों पहले ही मिल गया जब उन्हें ‘पद्मश्री’ से नवाजा गया।

‘अबोध’ फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाली माधुरी को शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन ‘तेजाब’ की कामयाबी के बाद उनका शुमार कामयाब नायिकाओं में किया जाने लगा।

उस दौर में श्रीदेवी नंबर वन नायिका मानी जाती थीं, लेकिन धीरे-धीरे माधुरी दीक्षित ने नंबर वन के सिंहासन पर कब्जा जमा लिया। इस सिंहासन पर वे ‘देवदास’ (2002) तक विराजमान रही और बाद में उन्होंने स्वेच्छा से इसे त्याग दिया।

इसी बीच कई नायिकाएँ आईं और गईं, लेकिन कोई भी इस सिंहासन पर नहीं बैठ सका। माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की आखरी नंबर वन नायिका माना जा सकता है, जिसे देखने के लिए दर्शक टूट पड़ते थे।

‘आ जा नच ले’ (2007) के जरिए माधुरी ने अपनी वापसी की कोशिश की, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। चालीस पार होने के बावजूद माधुरी के साथ कई निर्देशक फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन माधुरी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहती हैं। अमेरिका में घर होने की वजह से भी उन्हें कठिनाई आती है। इस बात की चर्चा है कि वे यशराज फिल्म्स की एक और फिल्म करने वाली हैं।

माधुरी दीक्षित की फिल्मोग्राफी के‍ लिए क्लिक करें

वेबदुनिया पर पढ़ें