‘जन्नत’ ने बदली सोनल की दुनिया

PR
बॉलीवुड भेड़चाल के लिए प्रसिद्ध है। यदि एक्शन फिल्म सफल हुई तो ज्यादातर निर्माता-निर्देशक एक्शन फिल्म बनाने लगते हैं।

इसी तरह किसी अभिनेता या अभिनेत्री की फिल्म चल निकली तो उन्हें साइन करने के लिए होड़ मच जाती है।

‘जन्नत’ की कामयाबी के बाद इमरान हाशमी पाँच करोड़ रुपए माँगने लगे हैं तो इस फिल्म की नायिका सोनल चौहान को भी फायदा पहुँचा है। सोनल को अपनी फिल्म में लेने के लिए निर्माता उत्सुक हैं।

सोनल जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं। वे सोच-समझकर चुनिंदा फिल्मों में ही अभिनय करेंगी। सोनल इस बात से वाकिफ हैं कि एक फिल्म के असफल होते ही भीड़ छँट जाएगी।

सोनल को साइन करने में कुमार मंगत ने बाजी मार ली है। उनकी अगली फिल्म में वे अभिनय करती हुई दिखाई देंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें