‘लव सेक्स और धोखा’ में दिबाकर बैनर्जी ने तीन कहानियों को आपस में पिरोया है। पहली को उन्होंने नाम दिया सुपरहिट प्यार। दूसरी का टाइटल है पाप की दुकान और तीसरी है बदनाम शोहरत।
बदनाम शोहरत में उन्होंने एक कलाकार का स्टिंग ऑपरेशन किया है, जो म्यूजिक वीडियो में लड़कियों को मौका देने के बदले में उनका यौन शोषण करता है।
अब दिबाकर जहाँ भी जाते हैं लोग उनसे पूछते हैं कि उन्होंने किस फिल्म स्टार को ध्यान में रखकर यह तीसरी फिल्म बनाई है। अफवाह तो यह भी है कि यह शक्ति कपूर पर आधारित है, जिनका कुछ वर्ष पूर्व स्टिंग ऑपरेशन किया गया था। हालाँकि दिबाकर इससे इंकार करते हैं।