फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई रीवा अरोड़ा अपने हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। रीवा कई टीवी सीरियल्स, ओटीटी सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं। वहीं अब रीवा ने अपना एक और सपना पूरा कर लिया है।
तस्वीरों में रीवा ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप, रेड कलर का कॉन्वोकेशन गाउन और कैप पहने नजर आ रही हैं। रीवा के हाथ में डिग्री का सर्टिफिकेट भी नजर आ रहा है। तस्वीरों में रीवा के दोनों पैरों में चोट लगी नजर आ रही है। उनके एक पैर में पट्टी बंधी हुई है तो दूसरे पैर की उंगली चोटिल दिख रही है।
इन तस्वीरों के साथ रीवा ने कैप्शन में लिखा, अब मैं डॉ. (एच) रीवा अरोड़ा हूं। इस मील के पत्थर तक पहुंचना एक सपने के सच होने जैसा है और मैं जो हासिल कर पाई हूं, उस पर मुझे इससे ज्याद गर्व नहीं हो सकता। डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन डिजिटल इंफ्लूएंस और महिला सशक्तिकरण में मैंने डिग्री हासिल कर ली है।
रीवा ने लिखा, मैं तहे दिल से दो लोगों महाऋषि केशवानंद और सचिन गुप्ता का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने इस पूरे सफर में मेरा साथ दिया। नई जर्नी, सीखने और आगे आने वाली अनगिनत संभावनाओं को अपनाने की एक ओर कदम है।