2013 में रिलीज होगी दबंग 2

सलमान खान ने अपने भाई अरबाज खान को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वे पहले साइन की गई फिल्मों को ही प्राथमिकता देंगे और उसी के बाद ‘दबंग’ के सीक्वल ‘दबंग 2’ की शूटिंग आरंभ करेंगे। यह फिल्म अब 2013 में प्रदर्शित होगी।

भले ही ‘दबंग 2’ सलमान के भाई की फिल्म है, लेकिन सलमान चाहते हैं कि पहले वे उन फिल्मों की शूटिंग आरंभ करेंगे जिसे उन्होंने पहले साइन किया है। वांटेड, दबंग और रेडी की रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी के बाद सलमान निर्माताओं की पहली पसंद बन गए हैं।

कई निर्माता उन्हें साइन करना चाहते हैं, लेकिन सलमान ने चुनिंदा फिल्में ही साइन की हैं। वे ‘एक था टाइगर’, शेरखान और करण जौहर की एक अनाम फिल्मों में पहले काम करेंगे। इसके बाद जुलाई 2012 में ‘दबंग 2’ की शूटिंग आरंभ करेंगे।

‘दबंग 2’ के निर्माता-निर्देशक अरबाज खान का कहना है कि सलमान की व्यस्तता से वे भलीभांति परिचित हैं और उन्हें इंतजार करने में कोई बुराई नजर नहीं आती।

वेबदुनिया पर पढ़ें