सलमान खान जितने उत्साह के साथ ईद मनाते हैं वही उल्लास गणेशोत्सव में भी नजर आता है। बॉलीवुड के लोगों में भले ही कितनी भी कमियाँ हों, लेकिन धर्म को लेकर वे कभी भी भेदभाव नहीं करते।
रमजान का महीना और गणेशोत्सव साथ चल रहे हैं। इसे देखते हुए सलमान ने फैसला लिया है कि वे 30 दिन तक शराब को हाथ भी नहीं लगाएँगे। सलमान के लिए यह कठिन जरूर है, लेकिन उनके दोस्तों को यकीन है कि वे कर दिखाएँगे।
सलमान पीने और पिलाने के शौकीन हैं और अक्सर उनके घर पर दोस्तों की महफिल जमती है। सलमान खुद कई बार शराब पीकर हंगामा कर चुके हैं, लोगों पर कार चढ़ा चुके हैं और मारपीट कर चुके हैं।
सलमान के 30 दिन तक शराब न पीने के फैसले से उनके घरवाले बेहद खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि आगे भी वे शराब से ज्यादा से ज्यादा दूर रहने की कोशिश करेंगे।