खबरों के अनुसार पुलिस ने बयान में बताया कि नितिन कुमार काम नहीं मिल पाने से सत्यपाल डिप्रेशन में थे। वह कई साल से डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे। उन्हें टीवी या फिल्मों में काम नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में वो काफी नाखुश रहते थे। डिप्रेशन से उबरने के लिए वह थैरेपी और दवाइयां भी ले रहे थे, पर कोई सफलता नहीं मिली।
आखिरकार, नितिन कुमार सत्यपाल ने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। नितिन की पत्नी ने बताया कि वह बेटी को लेकर पार्क गई थीं, लेकिन जब घर वापस लौटीं तो गेट अंदर से बंद था। दरवाजा बार-बार खटखटाया, पर कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में पत्नी ने शोर मचाया।