धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने अशोक पंडित को सुरक्षा मुहैया कराई है। उनके घर और ऑफिस के बाहर पुलिस तैनात की गई है। '72 हुरें' में चित्रित गहन विषय वस्तु और विवादास्पद प्रसंगों ने तीव्र भावनाओं को भड़काया है, जिससे अशोक पंडित की सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।
'72 हुरें' आतंकवाद और व्यक्तियों को फंसाने वाली ब्रेन वॉशिंग प्रक्रिया के कठोर चित्रण के लिए चर्चा में है। इन चुनौतीपूर्ण विषयों पर प्रकाश डालते हुए, फिल्म का उद्देश्य कट्टरपंथ के मूल कारणों पर प्रकाश डालना और सार्थक चर्चा को प्रोत्साहित करना है। हालांकि, विषय वस्तु की विवादास्पद प्रकृति ने अशोक पंडित के खिलाफ खतरों को जन्म दिया है, जिससे ऐसे मुद्दों पर सम्मानजनक और खुली बातचीत की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है।
बता दें कि फिल्म '72 हुरें' का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है, निर्माता गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर और सह-निर्माता अशोक पंडित हैं। इसमें पवन मल्होत्रा और अमीर बशीर मुख्य भूमिका में हैं।