हालिया खबर है कि अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'रुस्तम' में पहनी नेवी की यूनिफॉर्म की नीलामी रखी है। इससे मिले पैसों को वे एक एनजीओ में लगाएंगे। इसकी कीमत अब तक लाखों रुपये लग चुकी है, लेकिन अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के लिए मुसीबत आ गई है। दरअसल नेवी की वर्दी को इस तरह नीलाम करना एक शख्स को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इसके खिलाफ कानून तक जाने की तैयारी कर ली है। संदीप अहलावत नाम के एक ऑफिसर का कहना है कि यह सिर्फ एक यूनिफार्म ही नहीं बल्कि उनका सम्मान और बलिदान है।
संदीप अहलावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड किया जिसमें उन्होंने ट्विंकल खन्ना के लिए लिखा है कि आपके पति ने जो फिल्म 'रुस्तम' में पहना है वो सिर्फ कपड़े हैं यूनिफॉर्म नहीं। साथ ही आर्मी, नेवी, एयरफोर्स ऑफिसर की पत्नियां कभी उनके पति की यूनिफॉर्म नीलामी में नहीं देती।
इस पोस्ट में संदीप ने यह भी लिखा कि यूनिफॉर्म सिर्फ एक कॉस्ट्यूम नहीं होती जो कि रोल के लिए एक्टर को पहनाई जाती है। इसके लिए भारत के राष्ट्रपति से परमिशन लेनी होती है। वर्दी को अपने खून पसीने से कमाया जाता है जिसे अंत में एक आर्मी अफसर के शव पर तिरंगे के साथ रखा जाता है। अगर उन्होंने इस यूनिफॉर्म को नीलाम करने का सोचा तो वो उन्हें कोर्ट तक ले जाएंगे। संदीप अहलावत ने ट्विटर पर भी यह पोस्ट शेयर किया है। इसमें संदीप ने अपनी पहचान बताते हुए लिखा लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप अहलावत।
ट्विंकल ने भी इस बात का जवाब देते हुए लिखा एक समाज के रूप में क्या हम सही है कि हम किसी भी महिला को एक यूनिफार्म या फिर किसी फिल्म की यादगार वस्तु को समाज के भले के लिए नीलाम करने के लिए धमकाएं और उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की धमकी दें? मैं इन धमकियों पर अपनी प्रतिक्रिया न देते हुए इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी। जय हिंद।