हिंदुस्ताना टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में करेंगे। फिल्म की शूटिंग 11 मई से शुरू होगी। इसमें 11 बच्चे भी नजर आएंगे, आमिर भी उनके साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म से जुड़ी हुई किसी भी चीज पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म पैरालंपिक खेलों पर आधारित होगी। ऐसे में इस में कई बच्चे और खिलाड़ी दिखेंगे। फिल्म दिल्ली में लाल किला, लोधी गार्डन, त्यागराज स्टेडियम, पुरानी दिल्ली जैसे इलाकों में शूट होगी।