konkona sen sharma : कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए हैं। कोंकणा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, रणवीर शौरी से तलाक के बाद कोंकणा की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है।
खबरों के अनुसार कोंकणा सेन शर्मा एक्टर अमोल पराशर को डेट कर रही हैं। एक्ट्रेस की डेटिंग को लेकर उनके एक्स हसबैंड रणवीर शौरी ने हिंट दिया है। दरअसल, एक पैरोडी अकाउंट से अमोल पराशर की तस्वीर शेयर की गई, जिसके साथ लिखा है, कोंकणा ने मोदी भक्त रणवीर शौरी को छोड़कर, सेक्युलर अमोल पराशर को डेट करने का अच्छा फैसला लिया है।