इंडिया में पैदा हुआ हूं और मरूंगा भी यहीं : आमिर खान

मौका था 'रंग दे बसंती' के रिलीज को दस वर्ष पूरे होने का। सवालों के जवाब आमिर दे रहे थे जिनके एक बयान के कारण पूरे भारत में हलचल मच गई थी। असहिष्णुता के मुद्दे पर वे जहां जाते हैं सवाल पूछे जाते हैं। यहां भी यही बात उठी तो आमिर ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि भारत में असहिष्णुता है। मेरे शब्दों को तो तोड़-मोड़ दिया गया और इसके कारण गलतफहमी पैदा हुई। मैं इंडिया में पैदा हुआ हूं और मरूंगा भी यहीं।' 
 
आमिर ने कहा कि कुछ नकारात्मक विचारधारा वाले लोग हैं जो अपनी नकारात्मकता द्वारा हमें विभाजित करना चाहते हैं। आमिर के अनुसार भारत उन अनोखे देशों में से हैं जहां इतनी सारी भाषाएं बोली जाती हैं। वि‍भिन्न संस्कृतियां हैं। इतनी भिन्नताएं हैं, फिर भी हम साथ रहते हैं। मुझे यह देख दु:ख होता है कि कुछ लोग हमें विभाजित करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हमें उन्हें ज़हर फैलाने से रोकना होगा। 
 
आमिर के अनुसार वे अपने देश को इतना प्यार करते हैं कि विदेश जाते ही दो सप्ताह के अंदर उन्हें घर की याद सताने लगती है। देशद्रोही बहुत बड़ा इलजाम है। जब मैं कहता हूं कि मुझे अपने देश से प्यार है तो लोगों को यकीन नहीं होता। आप मेरे द्वारा की गई फिल्में देखिए। मेरी पब्लिक लाइफ को देखिए। सत्यमेव जयते टीवी शो भी मैंने इसलिए किया क्योंकि मैं अपने देश को चाहता हूं और इसे आगे ले जाने में योगदान करना चाहता हूं। 

 

वेबदुनिया पर पढ़ें