शहजाद आमिर और रीना की शादी के गवाह बनने वाले थे, लेकिन लेट होने के कारण वे वहां पहुंच नहीं पाए बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में शहजाद खान ने बताया, हमें सूत्रों से उनकी गुप्त शादी के बारे में पता चला, उन्होंने सिर्फ़ 50 रुपए में कोर्ट मैरिज कर ली थी। मुझे गवाहों में से एक होना था, लेकिन हमेशा की तरह मैं देर से पहुंचा और वे अपनी शादी के बाद अपने-अपने घर चले गए थे।
आमिर और रीना ने अपनी शादी को लंबे समय तक सीक्रेट रखा। इस शादी की जानकारी दोनों के परिवारों को भी नहीं थी। न ही फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों को इसकी भनक लगी थी। आमिर की डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के गाने 'पापा कहते हैं' में रीना ने कैमियो भी किया था। हालांकि किसी को भनक तक नहीं लगी कि वह आमिर की पत्नी हैं।