आमिर खान की दिल को रिलीज हुए 34 साल पूरे, ये बातें फिल्म को आज भी बनाती हैं क्लासिक लव स्टोरी

WD Entertainment Desk

शनिवार, 22 जून 2024 (16:13 IST)
film Dil: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दिल' को रिलीज हुए 34 साल पूरे हो गए हैं। साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल' बॉलीवुड की एक बहुत ही प्यारी रोमांटिक फिल्म है। यह फिल्म इंद्र कुमार की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी, जो बहुत पॉपुलर होने के साथ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर सामने आई थी। 
 
जब दिल फिल्म रिलीज हुई थी तब क्रिटिक्स ने फिल्म की बहुत तारीफ की थी खास करके उसके साउंडट्रैक और कास्ट ही परफॉर्मेंस की। अब जब इस शानदार फिल्म की रिलीज को 34 साल पूरे हो गए हैं, तो चलिए फिल्म की कुछ खास बातों पर नजर डालते हैं।
 
आमिर खान और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री
आमिर खान और माधुरी दीक्षित ने ऑन स्क्रीन एक बहुत ही आकर्षक केमिस्ट्री दिखाई जिसकी वजह से वह लोगों के भी पसंदीदा ऑन स्क्रीन कपल बन गए। उनका चार्म ऑडियंस के दिलों को छू गया जिससे फिल्म को क्लासिक लव स्टोरी का दर्जा मिला।
 
क्लासिक लव स्टोरी
दिल एक क्लासिक लव स्टोरी है जिसकी कहानी ने दर्शकों के दिलों को छुआ। राजा और मधु बहुत सारी मुश्किलों के बावजूद एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं, इस चीज में दर्शकों के दिलों को छू लिया और उनके दिल में एक गहरी छाप छोड़ी।
 
यादगार म्यूजिक
दिल ने हमें कुछ यादगार गाने दिए। फिल्म के सारे गाने उस समय बहुत पॉपुलर हुए थे और आज भी याद किए जाते हैं। गानों में से 'मुझे नींद ना आए' और एनर्जी से भरपूर 'खंबे जैसी खड़ी है' ने ट्रेंड सेट किए और उसे दौरान बेचे जाने वाले कैसेट की बिक्री को भी बढ़ाया था।
 
आइकॉनिक डायलॉग्स 
90's में रिलीज हुई दिल के डायलॉग ने दर्शकों के दिलों को छुआ फिल्म के थीम के साथ बिल्कुल मेल खाते हुए और कास्ट की परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाते हुए डायलॉग इंप्रेस करने वाले थे।
 
टाइमलेस अपील
'दिल' की कहानी हमेशा से ही दर्शकों को आकर्षित करती आई है। भले ही यह 1990 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन यह फ़िल्म आज भी अपनी खूबसूरत कहानी की वजह से दर्शकों को अपनी तरफ खींचती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी