आमिर खान और शाहरुख खान ने कभी एक साथ बतौर हीरो फिल्म नहीं की। आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'पहला नशा' में दोनों ने छोटे-छोटे रोल अदा किए थे। अब फिर दोनों फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में साथ नजर आएंगे, जिसमें आमिर खान लीड रोल निभा रहे हैं।
यह फिल्म फॉरेस्ट गम्प का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है जिसे अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस वर्ष क्रिसमस पर यह फिल्म रिलीज होनी थी, लेकिन महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाएगा। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है।