कयामत से कयामत तक: प्रमोशन के लिए खुद फिल्म का पोस्टर चिपकाते थे आमिर खान, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Webdunia
शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (06:51 IST)
1988 में आई आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ को रिलीज हुए 32 साल (29 अप्रैल) पूरे होने वाले हैं। यह पहली फिल्म थी जिसमें आमिर ने लीड रोल किया था। हीरोइन थीं जूही चावला। मंसूर खान की डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें आमिर खान खुद अपनी फिल्म का पोस्टर ऑटो के पीछे चिपकाते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को एक पैपराजी के इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आमिर के साथ उनके सह-कलाकार राजेंद्र उर्फ राज जुस्तशी भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो आमिर की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ रिलीज होने के पहले की है जिसमें आमिर और राज अपनी फिल्म का पोस्टर ऑटो के पीछे चिपकाते नजर आ रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#AamirKhan and #RajZutshi used to personally go around and stick #QSQT posters on rickshaws around Mumbai to promote the movie #QayamatSeQayamatTak #Throwback #love #manavmanglani @_aamirkhan

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on



वर्कफ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले आमिर खान अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग चंडीगढ़ में कर रहे थे, जो पिछले एक महीने से रुकी हुई है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब कोरोना संकट के चलते इसकी रिलीज खिसक गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख