बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म टॉम हैंक्स की 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। 'फॉरेस्ट गंप' में अमेरिका की हिस्ट्री समेटी गई थी, जिसके आधार पर आमिर खान अपनी फिल्म में भारत की आजादी के बाद की कहानी दिखाएंगे।
'लाल सिंह चड्ढा' में भारत के कई ऐतिहासिक पल दिखाए जाएंगे। फिल्म की कहानी साल 1968 से हीरो के बचपन से शुरू होगी, जो साल 2018 में आकर पूरी होगी। खबरों के अनुसार फिल्म में 1992 में बाबरी मस्जिद गिराने की घटना को एक महत्वपूर्ण प्लॉट लाइन के तौर पर दिखाया जाएगा।
बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' पहले 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ डेट बदल दी गई। अब यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम किरदार में होंगे।