टीजर की शुरुआत कार्तिक आर्यन के लंब बालों और दाढ़ी वाले इंटेंस लुक के साथ होती हैं। उनके हाथ में गिटार हैं और वो आशिकी मूवी का हिट गाना 'तू मेरी जिंदगी है' गाते नजर आ रहे हैं। टीजर में श्रीलीला की झलक दिखाई गई है। टीजर में कार्तिक और श्रीलीला का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिल रहा है।