एक्टर प्रतीक बब्बर वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। प्रतीक बब्बर की यह दूसरी शादी है। प्रतीक और प्रिया लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।
प्रिया बनर्जी तमिल और हिंदी फिल्मों के अलावा टेलीविजन और ओटीटी में भी काम कर चुकी हैं। प्रिया बनर्जी ने साल 2015 में फिल्म 'जज्बा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
बंगाली फैमिली से ताल्लुक रखने वाली प्रिया बनर्जी का जन्म कनाडा में हुआ था। प्रिया मिस वर्ल्ड कनाडा 2011 की प्रतियोगी भी रही हैं। साल 2020 में टाइम्स ऑफ इंडिया की मोस्ट डिजायरेबल लिस्ट में प्रिया को 22वां स्थान मिला था।
ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'बेकाबू 2' में प्रिया बनर्जी ने जमकर बोल्ड सीन दिए थे, जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी थी। अपने हॉट लुक्स के कारण प्रिया की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।