बॉबी देओल की ‘आश्रम’ ने रचा इतिहास, बनी भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (16:57 IST)
अमेजन एमएक्स प्लेयर की सुपरहिट वेब सीरीज़ आश्रम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इस सीरीज़ के अब तक के सभी सीज़न्स को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है, और अब आश्रम सीज़न 3 पार्ट 2 ने चार हफ्तों तक लगातार Ormax Media की मोस्ट-वॉच्ड स्ट्रीमिंग ओरिजिनल लिस्ट में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। पूरे भारत में 250 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने इसे देखा है, जिससे यह भारत की सबसे लोकप्रिय ओटीटी फ्रेंचाइज़ी बन गई है।
 
हर वर्ग को भाया ‘आश्रम’, पुराने मिथक तोड़े
इस वेब सीरीज़ ने यह साबित कर दिया है कि क्राइम ड्रामा सिर्फ पुरुष दर्शकों तक सीमित नहीं है। आंकड़ों के अनुसार, आश्रम की 20% दर्शक महिलाएं हैं, जो यह दिखाता है कि इसकी कहानी हर वर्ग के दर्शकों को जोड़ने में कामयाब रही है।
 
Amazon की रिपोर्ट के अनुसार, इसके 77% दर्शक टेक्नोलॉजी से जुड़े और 64% फैशन के शौकीन लोग हैं, जिससे यह साफ होता है कि ‘आश्रम’ सिर्फ एक आम वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर बन चुकी है।
 
इसके अलावा, यह सीरीज़ केवल महानगरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी इसे जबरदस्त सफलता मिली है। हिंदी के अलावा, इस शो को बंगाली, तमिल और तेलुगु भाषा में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिससे यह पूरे भारत में दर्शकों के बीच पसंदीदा शो बन चुका है।

 
अनोखी मार्केटिंग और जबरदस्त चर्चा
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 के प्रमोशन में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी गई। कई नामी ब्रांड्स भी इस शो से जुड़े। शो के ट्रेलर ने यूट्यूब पर 23 दिनों तक ट्रेंड किया और 24 मिलियन व्यूज बटोरे। इतना ही नहीं, मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी प्रमोशन में हिस्सा लिया, जहां बाबा निराला ने उन्हें ओपनर बनने का ‘आशीर्वाद’ दिया। इस वीडियो को 6.3 मिलियन व्यूज और 8.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले।
 
बॉबी देओल और प्रकाश झा ने जताया आभार
शो की जबरदस्त सफलता पर बॉबी देओल ने खुशी जताते हुए कहा, "आश्रम मेरे करियर का एक अहम पड़ाव रहा है। जिस तरह से दर्शकों ने बाबा निराला की कहानी को अपनाया है, वह मेरे लिए बेहद खास है। इस सीज़न में रोमांच, सस्पेंस और ड्रामा अपने चरम पर है। इसे मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया मेरे लिए गर्व की बात है।"
 
वहीं, नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक प्रकाश झा ने भी दर्शकों का आभार जताते हुए कहा, "आश्रम हर सीज़न के साथ और ज्यादा गहरा, रोमांचक और प्रासंगिक बनता जा रहा है। हर बार हम कुछ नया और बेहतर करने की कोशिश करते हैं, और जिस तरह से इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है, वह बेहद प्रेरणादायक है।"
 
‘आश्रम’ बना ओटीटी का बादशाह
अमेजन एमएक्स प्लेयर के डायरेक्टर और हेड करण बेदी ने कहा, "आश्रम भारतीय दर्शकों के लिए एक तोहफा है। इसकी सफलता यह साबित करती है कि भारत में बेहतरीन कंटेंट की कितनी मांग है। इस शो की ग्रिपिंग स्टोरी और दमदार परफॉर्मेंस इसे खास बनाती है।"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी