ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, 'हर इंसान अपनी जिंदगी में कोई तो जंग लड़ता है। मगर जब लड़ाई अपनी पहचान की हो, या तो वो सबकुछ हार जाता है या अपना नाम सबकी जुबां पर छोड़ जाता है।' इसके बाद आयुष शर्मा की एंट्री होती है। फिल्म में वह दो जिंदगी जीते दिख रहे हैं।
दुनिया के सामने आयुष शर्मा एक म्यूजिक टीजर हैं, लेकिन हकीकत में वह सीक्रेट ऑफिसर हैं। फिल्म में जगपति बाबू आयुष के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो पुलिस ऑफिसर रह चुके हैं। ट्रेलर में आयुष शर्मा जबदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं।
ट्रेलर में आखिर में आयुष शर्मा अपने पिता से कहते हैं, थक गया हूं डैड ये पहचान छुपाते-छुपाते। आप और मैं दोनों ये बात जानते हैं कि अगर ये दाग मिटाना है तो मुझे यूनिफॉर्म तो पहननी पड़ेगी, ताकि आप और मैं दोनों सिर उठाकर जी सकें। वहीं ट्रेलर में सुनील शेट्टी की झलक भी देखने को मिल रही है।
फिल्म 'रुसलान' को करण ललित बुटानी ने निर्देशित किया है। वहीं, केके राधामोहन ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आयुष शर्मा के साथ सुश्री मिश्रा नजर आएंगी। यह फिल्म 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।