शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, करण जौहर जैसे बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। अब एक्ट्रेस-डांसर लॉरेन गॉटलिब ने भी अपने डिप्रेशन के बारे में खुलासा कर सबको चौंका दिया है। रेमो डिसूजा की ‘एबीसीडी 2’ में वरुण धवन के साथ काम कर चुकीं लॉरेन काफी समय से बड़े पर्दें से गायब हैं। हाल ही में लॉरेन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से वह शराब और ड्रग्स के चंगुल में फंस गई थीं।
लॉरेन ने बताया, “मैं सोशल मीडिया पर अपनी हंसती हुई तस्वीरें शेयर करती थी। लेकिन अंदर से मैं बहुत पेरशान थी। मैं शराब पीती थी, ड्रग्स लेती थी या वह सबकुछ करती थी जो मुझे खुश कर सकता था। मैं इन सबके बीच फंस गई थी और खुद को विक्टिम मानने लगी थी। मैं पागलों की तरह उस शख्स का इंतजार कर रही थी जो मुझे उन सब चीजों से बाहर ले जाए। मुझे ये समझने में काफी समय लगा कि ये सब जो मेरे साथ हो रहा है वो सिर्फ मेरे ख्यालों हो रहा था मेरे साथ नहीं। मुझे इन सब चीजों से बाहर आने में वक्त लगा।”
लॉरेन ने बताया कि ‘एबीसीडी 2’ से उन्हें दरकिनार करने का सिलसिला शुरू हो गया था। लॉरेन ने कहा, “‘एबीसीडी 2’ से मेरे कुछ अच्छे सीन्स को काट दिया गया। वो मेरे जिंदगी के सबसे बुरे छह महीने थे, उसमें ‘झलक दिखला जा’ में जज के रूप में मेरा कार्यकाल भी शामिल था।”
‘एबीसीडी’, ‘एबीसीडी 2’ के अलावा लॉरेन बिग बॉस 11 में नजर आ चुकी हैं। वह 2015 में ‘झलक दिखला जा’ के आठवें सीजन में जज थीं। लॉरेन ने पंजाबी फिल्म ‘अंबरसरिया’ में भी अभिनय किया है। वह रिहाना और शकीरा जैसे कलाकारों के साथ भी परफार्मेंस कर चुकी हैं।