खबर है कि आनंद एल राय की इस फिल्म में इन तीनों के अलावा अभय देओल भी हैं। फिल्म में अभय और कैटरीना कपल होंगे लेकिन बाद में अभय उन्हें छोड़ देंगे। फिल्म के लिए कैटरीना के रोल के बारे में बताया गया था कि वे दिल टूटने की वजह से शराब की आदी बन जाती हैं। खबर के मुताबिक उनका दिल तोड़ने वाला लड़का अभय देओल ही हैं।