अभिषेक बच्चन ने क्यों छोड़ी 'हेरा फेरी 3'?

अभिषेक बच्चन सोलो हीरो के रूप में असफल हो चुके हैं और अब हाउसफुल 3 या हैप्पी न्यू ईयर जैसी बहुसितारा फिल्मों में दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने 'हेरा फेरी 3' भी साइन की है, लेकिन अब ये फिल्म उन्होंने छोड़ दी है। कारण उन्होंने दिया है कि बात जम नहीं पाई, लेकिन असली कारण तो कुछ और है। 
क्या है वो कारण... अगले पेज पर 
 

फिल्म के निर्देशक नीरज वोरा और अभिषेक के बीच बात नहीं बनी। नीरज से अभिषेक नाराज हो गए और फिल्म छोड़ दी। नीरज ने उन्हें दुबई में शूटिंग पर बुलाया। अभिषेक को वहां जाकर पता चला कि निर्देशक के पास तो स्क्रिप्ट तक नहीं है। उनका एक भी सीन शूट नहीं हुआ। गुस्सा कर वे दुबई से 'हाउसफुल 3' की शूटिंग करने लंदन पहुंच गए और अब 'हेरा फेरी 3' से अलग होने का निर्णय ले लिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें