अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान दिवाली के अपने प्लान्स पर बातचीत की। अभिषेक ने बताया कि ऐसे वक्त में पार्टी का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने बताया कि परिवार में एक डेथ हुई है, साथ ही कोरोनावायरस की वजह से बच्चन फैमिली ने दिवाली की पार्टी ना करने का फैसला लिया है।
खबरों के अनुसार अभिषेक ने कहा, इस साल हमारे परिवार में एक डेथ हुई है। मेरी बहन श्वेता की सास (रितु नंदा) नहीं रहीं। ऐसे वक्त में पार्टी कौन होस्ट करता है? दुनिया इतनी बड़ी समस्या से जूझ ही है। जितना हो सके, हमें सावधान रहने की जरूरत है।
बता दें कि जुलाई में बच्चन परिवार के चार सदस्य अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। सभी को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इनमें सबसे पहले ऐश्वर्या और आराध्या रिकवर हुई थीं और अभिषेक सबसे बाद में ठीक हुए थे।