बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपनी पोस्ट को लेकर ट्रोल भी होते रहते हैं, इतना ही अभिषेक ट्रोलर्स को करारा जवाब भी देते रहते हैं। एक बार फिर अभिषेक ने अपने जवाब से ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है।
इन दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा गर्माया हुआ है। इस बारे में कई बड़ी अभिनेत्रियों से पूछताछ की जा चुकी है। दीपिका पादुकोण की एक चैट भी सामने आई थी जिसमें वे पूछ रही थीं- माल है क्या? इसी पर चुटकी लेते हुए एक ट्रोलर ने अभिषेक बच्चन से पूछा- हैश है क्या? अब अभिषेक बच्चन ने इसका ट्रोलर को मजेदार जवाब दिया है।
अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा, 'नहीं। सॉरी। ऐसा मत करना। लेकिन मुझे तुम्हारी मदद करने में खुशी होगी और तुम्हे मुंबई पुलिस के सामने ले जाने में भी। मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस तुम्हारी जरूरतों को जानकर काफी खुश होगी और वो तुम्हारी सहायता करेगी।'