अबराम ने बनाई पिता शाहरुख खान की ड्रॉइंग, खुशी से फूले नहीं समा रहे किंग खान

सोमवार, 2 मार्च 2020 (10:53 IST)
शाहरुख खान के बेटे अबराम खान बॉलीवुड के फेवरेट स्टारकिड्स में से एक है। अबराम अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। शाहरुख अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अबराम ने अपने ड्रॉइंग सिक्ल्स दिखाए। जिसकी तस्वीर शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

अबराम ने अपना और पापा शाहरुख खान का स्केच बनाया है। शाहरुख अपने बेटे के इस टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे। शाहरुख ने अबराम द्वारा बनाई हुई ड्रॉइंग को शेयर करके बताया कि अबराम का मानना है कि इस फोटो में और भी बेहतर दिखाता हूं।

शाहरुख ने लिखा, तीन बच्चों का पिता होना मेरे लिए सबसे गर्व की बात है.। ये मेरे लिए एक इन्सपिरेशन है और अचीवमेंट भी। इसने मुझे सिखाया है कि चाहे जीवन का जो भी पहलू हो हमेशा स्मार्टनेस से ज्यादा बेहतर विकल्प मासूमियत और ईमानदारी है। मेरे छोटे वाले बेटे ने कहा कि मैं तस्वीर में उससे सुंदर लग रहा हूं क्योंकि मैं बिना किसी कारण के मुस्कुरा रहा हूं।
 
शाहरुख अक्सर अपने बेटे से जुड़ी इसी तरह की दिलचस्प जीते अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बता दें कि शाहरुख साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए। फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी