शाहरुख ने लिखा, तीन बच्चों का पिता होना मेरे लिए सबसे गर्व की बात है.। ये मेरे लिए एक इन्सपिरेशन है और अचीवमेंट भी। इसने मुझे सिखाया है कि चाहे जीवन का जो भी पहलू हो हमेशा स्मार्टनेस से ज्यादा बेहतर विकल्प मासूमियत और ईमानदारी है। मेरे छोटे वाले बेटे ने कहा कि मैं तस्वीर में उससे सुंदर लग रहा हूं क्योंकि मैं बिना किसी कारण के मुस्कुरा रहा हूं।