दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, हालत गंभीर!

WD Entertainment Desk

शनिवार, 11 जनवरी 2025 (13:12 IST)
बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया की हेल्थ को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आया है। 70 वर्षीय एक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है। टीकू ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। 
 
खबरों के अनुसार टीकू तलसानिया अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में भर्ती करने का प्राइमरी कारण हार्ट अटैक बताया गया है। एक्टर की हेल्थ को लेकर उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 
 
टीकू तलसानिया ने 1984 में टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 1986 में फिल्म 'प्यार के दो पल' से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। टीकू ने बोल राधा बोल, कुली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, हीरो नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां, अंदाज अपना अपना, इशक, विरासत और हंगामा 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
 
इसके अलावा टीकू तलसानिया ने गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट और सजन रे फिर झूठ मत बोलो जैसे टीवी शोज में काम किया है। वह आखिरी बार 2024 में फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आए। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी