खबरों के मुताबिक, मिष्टी मुखर्जी का अंतिम संस्कार शनिवार को कर दिया गया है। वहीं, अचानक उनके निधन से उनके फैंस सदमे में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस मिस्टी मुखर्जी ने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि किटो डायट के कारण उनकी दोनों किडनियां फेल गई थीं, जिसके चलते उनका निधन हो गया।
मिष्टी मुखर्जी ने साल 2012 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से की थी। इसके अलावा फिल्म 'मैं कृष्णा हूं' में डांस नंबर किया था। वहीं, मिष्टी म्यूजिक और आइटम नंबर्स में काफी फेमस थीं।