दुबई में फंसे सोनू निगम इस वजह से हो रहे ट्रोल, सपोर्ट में आए अदनान सामी

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (09:28 IST)
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इन दिनों लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंसे हुए हैं, लेकिन वह एक खास वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने लगभग तीन साल पहले अजान को लेकर एक बयान दिया था। उस वक्त इस पर काफी बवाल मचा था। लेकिन एक बार फिर इस बयान को लेकर हंगामा शुरू हो गया है।

 
इस बयान को लेकर सोनू निगम को फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। हेटर्स ने दुबई में मौजूद सोनू निगम की गिरफ्तारी को लेकर दुबई पुलिस से गुहार लगाई है। इस बीच सोनू का बचाव करते हुए गीतकार और गायक अदनान सामी कूद पड़े हैं।
 
अदनान सामी ने सोनू संग अपनी दो तस्वीरें शेयर सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोनू को सपोर्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'जहां तक सोनू निगम की बात है, उनकी सिंगिंग को भूल जाओ जो कि अविश्वसनीय रूप से सुंदर है, वो मेरे सच्चे भाई हैं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और मुझे प्यार दिया है। एक बात मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहूंगा कि सोनू निगम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। कृपया उन्हें अकेला छोड़ दें।'
 
बता दें कि सोनू निगम ने ट्विटर पर लिखा था कि उनके घर के पास स्थित मस्जिद से आने वाली अजान की आवाज से उनकी नींद खराब हो जाती है। उन्होंने धार्मिक स्थलों ध्वनि प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। सोनू के इस बयान को लेकर खूब बवाल हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी