28 अक्टूबर को वर्किंग डे भी है, लिहाजा दोनों ही फिल्म से रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करना बेमानी है। एडवांस बुकिंग के मामले में थोड़े अंतर से 'ऐ दिल है मुश्किल' ने बढ़त बनाई है क्योंकि मल्टीप्लेक्स ऑडियंस का झुकाव इस फिल्म की ओर ज्यादा है। फिल्म का संगीत हिट है। स्टार कास्ट उम्दा है। दूसरी ओर 'शिवाय' का जोर सिंगल स्क्रीन में ज्यादा है और यहां पर फिल्म देखने वाले दर्शक एडवांस बुकिंग से दूर ही रहते हैं।
दिल्ली, बंगाल, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में ऐ दिल है मुश्किल आगे है जबकि मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान और यूपी के ज्यादातर शहरों में शिवाय की ओपनिंग बेहतर है।