शिवाय और ऐ दिल... कैसी है शुरुआत और क्या रहेगा फर्स्ट डे कलेक्शन

शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल दिवाली के दो दिन पहले रिलीज हुई है। ये दिन आमतौर पर व्यवसाय की दृष्टि से ठीक नहीं माने जाते हैं। लोग दिवाली के त्योहार की तैयारियों में व्यस्त रहते हैं। दिवाली के दिन भी कलेक्शन बेहद कम रहते हैं।

ऐ दि ल है मुश्किल की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दिवाली के अगले दिन से कलेक्शन में उछाल देखने को मिलता है। 'हैप्पी न्यू ईयर' के नाम पर एक दिन के सर्वाधिक कलेक्शन का रिकॉर्ड है और दिवाली के दूसरे दिन ही यह कीर्तिमान बना था। 
28 अक्टूबर को वर्किंग डे भी है, लिहाजा दोनों ही फिल्म से रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करना बेमानी है। एडवांस बुकिंग के मामले में थोड़े अंतर से 'ऐ दिल है मुश्किल' ने बढ़त बनाई है क्योंकि मल्टीप्लेक्स ऑडियंस का झुकाव इस फिल्म की ओर ज्यादा है। फिल्म का संगीत हिट है। स्टार कास्ट उम्दा है। दूसरी ओर 'शिवाय' का जोर सिंगल स्क्रीन में ज्यादा है और यहां पर फिल्म देखने वाले दर्शक एडवांस बुकिंग से दूर ही रहते हैं। 
 
दिल्ली, बंगाल, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में ऐ दिल है मुश्किल आगे है जबकि मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान और यूपी के ज्यादातर शहरों में शिवाय की ओपनिंग बेहतर है। 

इन्दौर स्थित मल्टीप्लेक्स में दोनों फिल्म के शो सुबह 8.30 बजे शुरू हुए। जहां शिवाय के 110 टिकट बिके वहीं ऐ दिल है मुश्किल के 260 टिकट दर्शकों ने खरीदे। इससे साफ जाहिर है कि मल्टीप्लेक्स ऑडियंस की पहली पसंद 'ऐ दिल है मुश्किल' है। 
 
जिस तरह से फिल्म के प्रति रुझान नजर आ रहा है उसे देख कहा जा सकता है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' का पहले दिन का आंकड़ा 13 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा। 
 
शिवाय इस आंकड़े से थोड़ा पीछे रह सकती है। शिवाय के पहले दिन के कलेक्शन दस करोड़ रुपये के आसपास रहने की संभावना है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें