स्क्रिप्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह अनुष्का शर्मा का किरदार भी पाकिस्तानी था, जिसे बदल कर हिंदुस्तानी कर दिया गया। फिल्म में रणबीर लखनऊ में अनुष्का की शादी में शामिल होते हैं। दरअसल पहले ये शहर लाहौर था, जिसे बदल कर लखनऊ कर दिया गया।
शूटिंग के समय अनुष्का ने लाहौर भी बोला था, डबिंग में जिसे बदल कर लखनऊ कर दिया गया। यदि आप अनुष्का के होंठ गौर से देखें तो वे लाहौर ही बोलती नजर आएंगी। इसी वजह से रणबीर फिल्म में कहते हैं कि उनके पास वीसा नहीं है क्योंकि उन्हें पाकिस्तान जाना था। बाद में लाहौर को लखनऊ करने से रणबीर के इस संवाद पर आश्चर्य ही व्यक्त किया जा सकता है क्योंकि एक एनआरआई भारतीय वीसा के लिए क्यों इतना चिंतित है।