रईस पर लगातार मुसीबत के बादल छाए हुए हैं। फिल्म कब से रिलीज हो जाती, लेकिन सही रिलीज डेट न मिलने के कारण फिल्म को बहुत ज्यादा आगे बढ़ा दिया गया। साथ ही शाहरुख खान की पिछली प्रदर्शित फिल्म 'फैन' बुरी तरह असफल रही और यह भी फिल्म के आगे बढ़ने का कारण रहा।
इसी बात पर 'रईस' से जुड़े लोग नजर जमाए हुए हैं। यदि 'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ सौतेला व्यवहार होता है तो संभव है कि 'रईस' की हीरोइन को ही बदल दिया जाए। हालांकि यह आसान नहीं है। फिर से शाहरुख और नई हीरोइन की तारीखें जुटा कर फिल्म को 26 जनवरी की रिलीज के लिए तैयार करना बहुत मुश्किल है। साथ ही इससे फिल्म का बजट भी प्रभावित होगा।