Lockdown: 28 करोड़ दान करने के बाद अक्षय कुमार ने सिनेमाघर मालिक के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (15:03 IST)
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में पिछले एक महीने से लॉकडाउन है। लॉकडाउन के कारण फिल्मों की रिलीज रद्द कर दी गईं, जिसके बाद सिनेमाघर मालिकों के सामने संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में मुंबई के फेमस सिनेमाघर गेटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए बैंक से लोन लिया है। जैसे ही यह खबर अक्षय कुमार तक पहुंची, उन्होंने सिनेमाघर मालिक की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

मनोज देसाई ने बताया कि कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने फोन करके मदद की पेशकश की। देसाई ने अक्षय के इस पेशकश की तारीफ की लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आगे के लिए रास्ता खोजना होगा।

देसाई ने बताया कि उन्हें कर्मचारियों को इस महीने की सैलरी देने जितना पैसा मिल गया है। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन से सिनेमाघरों पर लंबे समय तक प्रभाव रहेगा, उन्हें अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

बताया जा रहा है कि मनोज देसाई और उनके बिजनेस पार्टनर अरुण नय्यर ने लॉकडाउन के बाद टिकट के पैसे बढ़ाने के बारे में विचार किया था, लेकिन अब लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि वह मराठा मंदिर और गेटी गैलेक्सी को लेकर मई के लिए प्लान बनाएंगे।
 

मनोज देसाई मराठा मंदिर के मालिक भी हैं, जहां 25 साल तक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म दिखाई गई। उन्होंने बताया कि यशराज फिल्म्स ने किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता की पेशकश नहीं की है और वे भीख नहीं मांग सकते हैं, बल्कि प्रोडक्शन हाउस को ही सोचना चाहिए।

बता दें कि अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये और उसके बाद बीएमसी को 3 करोड़ रुपये दान में दिए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी